Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, biharboardonline.bihar.gov.in से देखें नतीजे
Bihar Board 12th Result 2023 Declared on biharboardonline.bihar.gov.in, theboardresults.in, bseb.gov.in: बिहार बोर्ड आज यानी 21 मार्च को दोपहर दो बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गए। BSEB की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर रिजल्ट की जानकारी दी गई है। यहां देखें 12वीं क्लास के नतीजे कहां से देख सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड आज यानी 21 मार्च को दोपहर दो बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गए। बीएसईबी (BSEB 12th result) की ओर से अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर रिजल्ट की जानकारी दी गई थी। बोर्ड की ओर से ट्वीट किया गया था कि आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी करेंगे।
बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम प्रेस फॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया। इस बार भी नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है और तीनों स्ट्रीम में लड़कियां ही टॉपर रही हैं। BSEB कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से BSEB Inter Result 2023 देख पाएंगे। इस बार बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं बारहवीं के एग्जाम 1 से 11 फरवरी, 2023 तक हुए थे। इसी के साथ बिहार बोर्ड ने पांचवी बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करके रिकॉर्ड बनाने का दावा भी किया है।
टॉपर्स को मिले ये इनाम
विज्ञान में आयुषी नंदन, आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा और कॉमर्स में सौम्या और रजनीश ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। बिहार बोर्ड में दसवीं और 12 वीं कक्षा टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। इसी तरह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
रिजल्ट कैसे देखें- छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर दाएं तरफ Result नाम का ऑप्शन आएगा
- Result पर क्लिक करने के बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें BSEB inter exams 2022 Result नाम का भी लिंक होगा
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडिंडिशल यानी रोलनंबर जन्म तिथि जैसी जानकारी डालें
- सबमिट करेंगे तो रिजल्ट आपके सामने होगा चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया गया जो केवल बीएसईबी की वेबसाइट पर जारी हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited