Bihar Board 12th Toppers Prize: एक लाख रुपये, लैपटॉप और बहुत कुछ, जानें बिहार बोर्ड टॉपर्स को क्या मिलता है

Bihar Board Topper Prize Class 12th 2024: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से इंटर का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी। बिहार में हर साल बीएसईबी 12वीं 2024 का टॉपर लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों के लिए इनाम की घोषणा की जाती है।

Bihar Board 12वीं टॉपर्स को इनाम में क्या-क्या मिलता है?

Bihar Board 12th Result 2024 Toppers Prize Money in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से इंटर का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। बोर्ड की तरफ से सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी कर चुका है। कभी भी बिहार बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in.result-php.co, results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं। इन सभी का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है। साथ ही टॉपर्स के लिए इनाम की घोषणा की भी करता है। बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं में स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट जारी होती है। आइए विस्तार से जानते है कि बिहार बोर्ड 12वीं में टॉपर करने वाले छात्रों को क्या-क्या मिलता है।

Bihar Board 12th Toppers को क्या-क्या मिलता है?

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जिन स्टूडेंट्स का मेरिट में नाम आता है, उन्हें अवॉर्ड मिलता है। देश पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 3 दिसंबर को बिहार बोर्ड द्वारा सम्मान समारोह आयोजित होता है। इंटर के हर स्ट्रीम के टॉप-पांच छात्रों को अवॉर्ड मिलता है। इसमें इंटर के तीनों स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये मिलते हैं।

End Of Feed