Bihar Board 12th Science Result 2023: यहां देखिए बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का परिणाम, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

Bihar Board 12th Science Result 2023 Marksheet download from biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in: जो बच्चे परीक्षा में इस बार पास नहीं हो पाए, वे कंपार्टमेंट एग्जाम्स देकर इन्हें आगे क्लियर कर सकेंगे। बिहार बोर्ड इन एग्जाम्स के बारे में 23 मार्च के बाद अधिसूचना जारी करेगा, जबकि मई तक उनके परिणाम आ जाएंगे।

Bihar Board 12th Science Result 2023: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फइल)

Bihar Board 12th Science Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के नतीजे मंगलवार (21 मार्च, 2023) को जारी हुए। इन्हें तय समय (दो बजे) से लगभग आधा घंटा की देरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया गया। सूबे के शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने परिणाम से संबंधित ऐलान करते हुए पत्रकारों को बताया- बिहार बोर्ड में इस बार 83.7% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं और तीनों स्ट्रीम्स (कला, विज्ञान और वाणिज्य) में लड़कियां टॉपर हैं। साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन (474 अंक) ने टॉप किया है, जबकि आप अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।

तीनों स्ट्रीम्स में कौन रहा नंबर-1 (टॉपर)?
  • साइंसः आयुषी नंदन 474 अंक
  • कॉमर्सः सौम्या और मनीष पाठक (संयुक्त रूप से) - 475
  • आर्ट्सः मोहनिशां - 475

End Of Feed