Bihar Board 2024: बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए मिनिमम अटेंडेंस निर्धारित, जानें कौन से छात्र नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा

Bihar Board 10th 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए मिनिमम अटेंडेंस निर्धारित कर दी गई है। अब कोई भी छात्र जिसका बोर्ड एग्जाम के लिए ​रजिस्ट्रेशन तो है, लेकिन उसकी अटेंडेंस 75 फीसदी से कम है, उसे बोर्ड एग्जाम में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।

बिहार बोर्ड 2024

Bihar Board 10th 12th 2024: बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिन छात्रों ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन उनकी साल भर की अटेंडेंस 75 फीसदी से यदि कम है, तो ऐसे छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि बोर्ड ने 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।

बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं की अटेंडेंस की जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में इसे लागू किया जाएगा। बता दें, यह नियम इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए नहीं है, क्योंकि आधे से ज्यादा सत्र बीत चुका है, ऐसे में कई लोगों ने बड़ी मात्रा में अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम रह सकती है, क्योंकि उन्हें इस नए नियम के बारे में पता नहीं था, इसलिए 2025 बोर्ड के लिए इस नियम को निकाला गया है।

स्कूल भी दे चुका है यह जानकारी

बता दें, यह जानकारी स्कूल पहले ही दे चुका है। बता दें कि हाल में बिहार बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की है। जिन छात्रों की उपस्थिति निर्धारित मानक से कम रहेगी, उन्हें वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए डेडलाइन भी है, छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति फरवरी तक पूरी करनी है।

End Of Feed