Bihar Board 10th Result 2023: शुरू हुई बोर्ड की बैठक! बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द होंगे जारी
Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Date, Time on biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर बिग अपडेट है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति किसी भी वक्त 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर परिणाम उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर बैठक जारी
मुख्य बातें
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है।
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी।
- छात्र नीचे दिए इस लिंक पर चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, हाल ही में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बोर्ड के अधिकारियों की बैठक (Bihar Board 10th Result) बुलाई है। उम्मीद है कि बैठक के दौरान रिजल्ट की तारीख पर मुहर लग सकती है। वहीं अन्य सूत्रों की मानें तो बैठक में टॉपर्स की लिस्ट भी पेश की जा सकती है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक अपडेट (Bihar Board 10th Result 2023) नहीं है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें 21 मार्च को दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें कुल पासिंग पर्सेंटेज 90 प्रतिशत से अधिक देखने को मिला है। ऐसे में उम्मीद है कि, इस बार 10वीं का परिणाम भी अच्छा देखने को मिलेगा।संबंधित खबरें
बता दें इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण (Bihar Board Result 2023) करवाया था। उम्मीद है कि 10वीं का रिजल्ट भी पिछली बार से अधिक देखने को मिलेगा। बता दें यहां पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर व प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो विषय में कम मार्क्स आते हैं तो छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करता है। बीएसईबी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए इस लिंक पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।संबंधित खबरें
Bihar Board 10th Result, कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Bihar Board Class 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें या छायाप्रति निकाल सकते हैं।
बता दे रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों छात्र एक बार में लॉग इन करते हैं, ऐसे में साइट क्रैश होना लाजमी है। इस स्थिति में छात्र एसएमएस के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां देखें स्टेप बाय स्टेप।संबंधित खबरें
Bihar Board Resul 2023, SMS के माध्यम से कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अपनो फोम के मैसेज बॉक्स में जाएं।
- यहां BIHAR10 टाइप कर बिना स्पेश दिए अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद 56263 पर भेज दें।
- रिप्लाई के तौप पर आपके स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2023 Topper List, टॉपर्स को मिलेगा ये प्राइज
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही एक लैपटॉप व किंडल ई बुक रीडर भी दिया जाएगा। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited