Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर आई अपडेट, जानें किस दिन और समय होगा रिलीज
Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2023 date, Sarkari Result 2023, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, theboardresults.in: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का कभी भी जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड की ओर से जल्द बिहार कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 के जारी होने की उम्मीद है।
Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Date, Sarkari Result 2023, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, theboardresults.in : बिहार में 10वीं के करीब 17 लाख छात्र मैट्रिक परिणाम 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10 के परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित करेगा। बिहार बोर्ड की ओर से जल्द बिहार कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 के जारी होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसईबी पटना की ओर से अगले सप्ताह बीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 के जारी होने की उम्मीद है और संभवतः रिजल्ट 28 मार्च, 2023 को आ सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र बिहार मैट्रिक परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे।
बीएसईबी की ओर से बीते साल 31 मार्च और 2021 में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 5 अप्रैल को जारी हुए थे। सूत्रों का दावा है कि टॉपर सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और परिणाम अगले सप्ताह 28 मार्च, 2023 तक जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को सभी स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं का परिणाम भी मंगलवार को जारी किया गया था।
बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022: महत्वपूर्ण वेबसाइटें
यहां बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2022 के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइटों की सूची दी गई है।
- biharboardonline.bihar.gov.in
- onlinebseb.in
- biharboardonline.com
Bihar Board Class 10th Result - सबसे पहले छात्र किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद अब बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक क्लिक करें।
- इसके बाद अब आप एक नए पेज पर आएंगे।
- इस जगह पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करके लॉग इन कर सकते हैं।
- आपका परिणाम सामने स्क्रीन पर दिखेगा।
- इसे चेक करके आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकाल लें
बीएसईबी 10 वीं क्लास: पासिंग क्राइटेरिया
बीएसईबी 10 वीं कक्षा पास करने के लिए, परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। उन्हें बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा पास करने के लिए व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम भी हासिल करना चाहिए। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में जो छात्र परीक्षा में टॉप (BSEB 10th Toppers) करते हैं सरकार उन्हें 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर देती है। इसी प्रकार दूसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवार को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited