Bihar Board 12th Result 2023 Date: इस डेट तक आ सकता है बीएसईबी इंटर रिजल्ट, biharboardonline.com पर आंसर की जारी
BSEB, Bihar Board 12th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की डेट घोषित नहीं हुई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 1 फरवरी से 11 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की थी और पिछले रुझानों के अनुसार परिणाम एक महीने के अंदर जारी हो जाता है। छात्रों का बिहार बोर्ड रिजल्ट कब आएगा, यह जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com को चेक कर सकते हैं।
Bihar Board Result 2023 Date
BSEB, Bihar Board 12th Result Date 2023: बीएसईबी यानी बिहार एजुकेशन स्कूल परीक्षा बोर्ड 2023 ने अब तक परिणाम जारी नहीं किए है और ना ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा या कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 के जारी होने की डेट को आधिकारिक रूप से घोषित किया गया है। परीक्षा बीएसईबी की ओर से 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com पर घोषित होने के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीते दिनों बिहार बोर्ड ने आंसर जारी की है।
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा 14 से 22 फरवरी और 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित हुई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी - सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक। छात्र ध्यान दें कि जो परीक्षा में शामिल हुए थे, केवल उनके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
पिछले रुझानों के अनुसार, बिहार बोर्ड एक महीने की अवधि के अंदर रिजल्ट घोषित करता है और संभावना है कि कक्षा 12वीं परिणाम मार्च के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डेट और समय पर ताजा घोषणाओं के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नजर रखें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि परिणाम घोषित होने के बाद, आपको परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना स्कूल रोल नंबर और कोड दर्ज करना होगा। बिहार इंटर और कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत की आवश्यकता होगी। बिहार बोर्ड परीक्षा में कम अंक लाने वालों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा भी आयोजित करेगा। विवरण उचित समय पर दिया जाएगा
बिहार बोर्ड, बीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 या बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बिहार बोर्ड की यहां दी गई ऑफिशियल वेबसाइट्स चेक कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited