Bihar Board DElEd Admission 2023: शुरू हुए आज से बिहार डीएलएड एडमिशन, देखें कौन कब तक कर सकता है अप्लाई, कितनी है सीट्स
Bihar Board D.El.Ed Admission 2023: डीएलएड एडमिशन 2023 के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 5 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 306 डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश का मौका है, जानें कौन कर सकता है आवेदन? कितनी है सीट्स
बिहार डीएलएड एडमिशन
बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आखिरकार बड़ा अपडेट आ गया है। दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है, सत्र 2023-25 के लिए बिहार बोर्ड 24 हजार सीटों पर एडमिशन लेगा। राज्यभर में 66 सरकारी और 240 निजी डीएलएड कॉलेज हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय बेहद सावधानी बरतें, मोबाइल नंबर की जानकारी सही से भरें, क्योंकि उसी पर ओटीपी आएगा, जिसके माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
क्या है लॉगइन आईडी व पासवर्ड
यदि लॉगइन आईडी व पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, तो अभ्यर्थी का आईडी उनका रोल नंबर होगा जबकि जन्मतिथि पासवर्ड होगा। स्कोर कार्ड में रैंक, आरक्षण कोटि व कॉलेज विकल्प के आधार पर चयन सूची की जानकारी दी जाएगी। पहली सेलेक्शन लिस्ट 11 नवंबर को जारी होगी, इसके आधार पर 13 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा।
कब आएगी दूसरी व तीसरी सेलेक्शन लिस्ट
दूसरी सेलेक्शन लिस्ट 26 को आएगी और इसके लिए नामांकन 27 और 28 नवंबर को होगा। इसके बाद तीसरी सेलेक्शन सूची 1 दिसंबर को आएगी और दाखिला 2 से 4 दिसंबर तक होगा।
Bihar Board D.el.ed 2023 Admission Direct Link
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट
लिस्ट में चयनित छात्रों को जल्द से जल्द आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा, निर्धारित समय तक ऐसा न करने पर उन्हें जगह नहीं दी जाएगी। नामांकन से असंतुष्ट छात्र 11 से 18 नवंबर तक स्लाइड अप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें, बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited