Bihar Board Exam Guidelines: बिहार बोर्ड परीक्षा में एक बेंच पर बैठेंगे दो छात्र, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, देखें ड्रेसकोड

Bihar Board 10th 12th Exam 2025 Guidelines: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर लागू होने वाले नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 को लेकर बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है। ऐसे में परीक्षार्थी एग्जाम सेंट्रर के लिए जरूरी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025

Bihar Board 10th 12th Exam 2025 Guidelines: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर लागू होने वाले नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी को समाप्त होंगी। वहीं, मैट्रिक यानी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेंगी।

Bihar Board Exam Rules: बिहार बोर्ड के लिए गाइडलाइंस

  • बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान किसी केंद्र पर बेंच-डेस्क की कमी होगी तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी व्यवस्था करानी होगी।
  • प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे। दो बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी।
  • इस परीक्षा के लिए सिक्युरिटी एक दम टाइट रखी गई है। परीक्षार्थियों की पहले गेट पर और फिर दूसरा परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले तलाशी ली जाएगी।
  • एग्जाम सेंटर पर प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थियों की दो फेज में चेकिंग की जाएगी। साथ ही CCTV कैमरे से मॉनिटरिंग और वीडियोग्राफी भी होगी।
  • जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर आपकी परीक्षा सुबह के शिफ्ट में है तो आपको 9:30 से शुरू हो रही परीक्षा के लिए 30 मिनट पहले यानी 9 बजे ही सेंटर पर पहुंच जाना है।
  • वहीं, अगर आपकी परीक्षा सेकंड सिफ्ट यानी 2 बजे से होनी है तो आपको 1:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पर चले जाना होगा। ज्यादा देर होने पर आपको एंट्र्री लेने में दिक्कत हो सकती है।

Bihar Board 10th 12th Exam 2025 Dress Code

बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जा सकते हैं। परीक्षा हॉल में सिर्फ आपको एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल चीजों को ही अपने साथ अंदर ले जाना है। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के अलावा पर्यवेक्षक और अन्य कर्मियों को भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

End Of Feed