Bihar Board Exam Date 2025: बिग ब्रेकिंग! जारी हुई बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, देखें पूरा टाइम टेबल
Bihar Board Exam Date 2025, Bihar Board 10th 12th Exam Date 2025: बिहार स्कूल एग्जामि 10नेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर (Bihar Board Exam Date 202) दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना टाइम टेबल चेक कर (Bihar Board 10th Exam Date) सकते हैं। हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से होगी
Bihar Board Exam Date 2025
Bihar Board Exam Date 2025, Bihar Board 10th 12th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम (Bihar Board Exam Date 2025) सूचना है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर (Bihar Board Class 10th Exam Date) दिया है। बोर्ड की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी (Bihar Board Class 12th Exam Date) गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से होगी। जबकि 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी (Bihar Board Time Table 2025) से निर्धारित है। वहीं रिजल्ट परीक्षा के कुछ ही दिनों के भीतर यानी मार्च या अप्रैल में जारी कर (Bihar Board Date Sheet 2025) दिया जाएगा। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com, Secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th 12th Exam Date 2025: कुल इतने लाख छात्र
बता दें इस बार बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए कल 28 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। जिसमें इंटर की परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 89 हजार 601 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जबकि मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। छात्र यहां बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की डेटशीट
Exam Date | पहली पाली (सुबह 09:30-12:45 तक) | दूसरी पाली (दोपहर 2 बजे से 5:15 तक) |
17 फरवरी 2025 | मातृभाषा 101-हिंदी, 102-बंगाली, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली | 201-हिंदी, 202-बंगाली, 203-उर्दू एवं 204- मैथिली |
18 फरवरी 2025 | 110 गणित | 210 गणित |
19 फरवरी 2025 | 105- संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109 | भोजपुरी 205- संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी |
20 फरवरी 2025 | 111 सामाजिक विज्ञान | 211 सामाजिक विज्ञान |
21 फरवरी | 112-विज्ञान | 212 विज्ञान |
24 फरवरी | 114 उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थाशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124 मैथिली | 214उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थाशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224 मैथिली |
25 फरवरी 2025 | 127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129 टूरिज्म, 130- रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाइल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134 टेलीकॉम एवं 135 आईटी/E |
Bihar Board 10th 12th Passing Marks: पास होने के लिए इतने मार्क्स
BSEB 10th 12th की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। वहीं यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा।
Bihar Board Exam Date 2025: टॉपर्स को किया जाएगा पुरस्कृत
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के फर्स्ट टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे। सेकेंड टॉपर को 1.5 लाख रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। जबकि इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे टॉपर को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 10वीं की परीक्षा में चौथे से लेकर 10वीं रैंक प्राप्त करने वालों को 20 हजार रुपये दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited