Bihar Board Exam 2023: फिर आगे बढ़ी बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट, देखें परीक्षा शेड्यूल
Bihar Board Registration 2023 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2023 मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के पंजीकरण व फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है। ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
बिहार बोर्ड 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी
- बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी।
- 20 अक्टूबर तक करवा सकेंगे यहां पंजीकरण।
- बिना पंजीकरण शुल्क के नहीं स्वीकार किया जाएगा आवेदन।
Bihar Board Registration 2023: बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2023 मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के पंजीकरण व फीस जमा करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। इस बात की जानकारी बोर्ड ने ट्वीट कर दी। बीएसईबी ने ट्वीट कर बताया कि छात्र अब 20 अक्टूबर 2022 तक बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यह उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जो किसी कारणवश बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करने से चूक गए थे। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार (Bihar Board Registration Form 2023) अब ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म लेट फीस के साथ समिति की आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com पर जमा करना होगा।
यदि तकनीकी समस्या के चलते रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं हो पाया है, तो छात्र 20 अक्टूबर तक यहां भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें बिहार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के अंत तक आयोजित की जा सकती हैं। हालांकि अभी बीएसईबी की ओर से परीक्षा की तारीख को लेकर (Bihar Board Exam Date 2023) कोई पुष्टि नहीं की गई है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, बोर्ड जल्द ही परीक्षा व रिजल्ट का शेड्यूल जारी कर सकता है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होती ही, यहां आपको सूचित कर दिया जाएगा।
बिना आवेदन शुल्क रजिस्ट्रेशन नहीं स्वीकार
यदि पंजीकरण के बाद, किसी छात्र के रजिस्ट्रेशन कार्ड में नाम, पिता का नाम या कोई भी श्रुटि हो तो संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा समिति की वेबसाइट से संशोधित किया जा सकता है। ध्यान रहे संशोधन कार्य निर्धारित समयानुसार ही किया जाएगा। यदि किसी छात्र को लगता है कि, उसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई श्रुटि रह गई है, तो इसे तुरंत संशोधित कराएं। इसके आधार पर ही एडमिट कार्ड तैयार किया जाता है। जिन छात्रों ने अब तक, अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
ऐसे करें बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण
बता दें बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म स्कूल के प्राधानाचार्य या एग्जीमिनेशन इंचार्ज आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboard.online.com या inter23.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को अपने संबंधित स्कूल से पंजीकरण फॉर्म लेना होगा। इसे पूरा भरने के बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज व आवेदन शुल्क के साथ स्कूल को सौंपना होगा। ध्यान रहे बिना आवेदन शुल्क के पंजीकरण फॉर्म को पूरा नहीं माना जाएगा। BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited