BSEB Bihar Board Sent up Exam: इस दिन होगी बिहार बोर्ड की सेंटअप परीक्षा, तय हो गई तिथि

BSEB Bihar Board Sent up Exam : बिहार के इंटर और मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है, बिहार में सेंटअप परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। बता दें, सेंटअप परीक्षा को जांच परीक्षा भी कहते हैं, इसमें लाखों छात्र शामिल होंगे।

BSEB SENTUP EXAM 2023

बोर्ड की सेंटअप परीक्षा 2023 (image - canva)

BSEB Bihar Board Sent up Exam 2023/2024: बिहार में सेंटअप परीक्षा की तिथियों को लेकर बड़ी खबर आई है, राज्य की इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा यानी सेंटअप परीक्षा की तिथि पर मुहर लग गई है। बिहार इंटर सेंटअप परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होगी, जबकि मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होगी। बता दें, सेंटअप परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं।

बिहार में कुछ समय पहले शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया था, जिसके अनुसार इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा ली जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा का पूरा कार्यक्रम आना बाकी है, इस परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

Bihar Board Sent up Exam 2023 - 32 लाख छात्र होंगे शामिलएक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के इंटर और मैट्रिक के लिए 32 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें इंटर परीक्षा में 15 लाख छात्र जबकि मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख के आसपास छात्र शामिल हो सकते हैं।

Bihar Board 2023 Sent up Exam - क्यों होती है सेंटअप परीक्षा?सेंटअप पास करने के बाद ही परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। खास बात यह है कि इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न या प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड ही तैयार करेगा। पहले स्कूल अपने स्तर पर बिहार सेंटअप परीक्षा 2023 लेता था और रिजल्ट बोर्ड को भेजा जाता था। बहरहाल, इस संबंध में जल्द ही बोर्ड सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र भेजेगा, साथ ही साथ ओएमआर शीट भी जारी की जाएगी।

Bihar Board Sent up Exam - जानें पूरी प्रक्रिया

बिहार बोर्ड ने इंटर 2023 के कंपार्टमेंटल परीक्षा और स्क्रूटिनी की मार्कशीट सभी जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया है। संबंधित प्राचार्य अपने जिला शिक्षा कार्यालय में जाकर 17 जुलाई यानी से आज से कंपार्टमेंटल और स्क्रूटिनी का अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बिहार बोर्ड में इस बार एक नई पहल भी देखने को मिल सकती है, संभावना है कि इस बार राज्य के हर स्कूल को जांच परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन तरीके से बोर्ड को भेजना होगा। क्योंकि जांच परीक्षा का रिजल्ट भेजने में कई स्कूल लापरवाही करते हैं, ऐसे में ऑनलाइन अंक भेजने का निर्णय लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited