Bihar Board: अब स्कूलों में 75 फीसदी उपस्थिति होगी अनिवार्य, बिहार बोर्ड ने जारी किया आदेश
BSEB 10th 12th Exam 2024, Bihar Board News: सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तरह ही बिहार बोर्ड में भी 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे कम अटेंडेंस होने पर स्टूडेंट्स को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

Bihar Board News
BSEB 10th 12th Exam 2024, Bihar Board 75 Percent Attendance News: बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अब स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। जहां पहले रोज स्कूल आए बिना ही परीक्षा देने का मौका मिल जाता था, वहीं अब बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के बाद ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा कार्यालय और प्राचार्यों को आदेश जारी कर दिया है।
75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्यदरअसल, जुलाई में स्कूलों के निरीक्षण में पाया गया कि 10वीं और 12वीं के ज्यादातर स्कूलों में उपस्थिति केवल 10 से 15 प्रतिशत रहती है। उपस्थिति की बाध्यता न होने की वजह से स्टूडेंट्स स्कूल आएं या न आएं लेकिन उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाता था। इस वजह से कई स्टूडेंट्स क्लास की जगह ट्यूशन के जरिए ही तैयारी करते थे। हालांकि, अब सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तरह ही बिहार बोर्ड में भी 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। बिहार बोर्ड सचिव के निर्देश के बाद इंटर और मैट्रिक स्कूलों में उपस्थिति पर सख्ती भी बढ़ा दी गई है।
अभिभावको को देना होगा शपथपत्र
अभिभावकों को इस संबंध में शपथपत्र भी देना होगा। बिहार बोर्ड ने शपथपत्र का फॉर्मेट सभी स्कूलों को भेज दिया है। अभिभावको को शपथ पत्र में यह लिखना होगा कि उनके छात्र नियमित स्कूल जा रहे हैं। अगर उनकी स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति नहीं रही और बोर्ड एग्जाम में बैठने से रोका गया तो इसके लिए अभिभावक खुद जिम्मेदार होंगे। बोर्ड के साथ ही अन्य प्रोत्साहन राशि भी रोक दी जाएगी और छात्रवृत्ति भी नहीं मिलेगी।
नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा
बोर्ड के अनुसार, अगस्त के पहले सप्ताह से नियमित उपस्थिति नहीं होगी तो आंतरिक मूल्यांकन में अंक काट लिए जाएंगे। वहीं, जनवरी की शुरुआत तक जिन स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 फीसदी होगी, केवल वही 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

BSEB 12th Exam 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे पा सकेंगे मार्कशीट

AIBE 19 Result 2024: घोषित हुए अखिल भारतीय बार परीक्षा के परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Current Affairs Today: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है? देखें 21 मार्च के करेंट अफेयर्स

KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला

Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited