Bihar Board Result 2024: बिहार की टॉपर्स फैक्ट्री पर टिकी निगाहें, जानें कैसा था सिमुलतला स्कूल का पिछले साल का रिजल्ट

Simultala Awasiya Vidyalaya Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय से बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में सबसे ज्यादा टॉपर्स निकलकर आते हैं। इस स्कूल को बिहार का टॉपर्स फैक्ट्री स्कूल भी कहा जाता है। पिछले साल भी इस स्कूल ने 10 टॉपर्स दिए थे।

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024

Bihar Board 10th 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। अब छात्रों का रिजल्ट का इंतजार है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से 12वीं का रिजल्ट पहले जारी होगा। वहीं, 10वीं का रिजल्ट भी मार्च के अंत तक जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड रिजल्ट के इंतजार के बीच एक बार फिर से पूरे प्रदेश की निगाहें 'टॉपर्स फैक्ट्री' कहे जाने वाले स्कूल पर हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में सबसे ज्यादा टॉपर्स देने वाला स्कूल जमुई जिले में है। इस स्कूल का नाम सिमुलतला आवासीय विद्यालय है। इस स्कूल को टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। पिछले कई सालों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर्स की लिस्ट में यहां के छात्र जरूर होते हैं। आइए इस स्कूल के टॉपर्स रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

Bihar Board Result 2024: सिमुलतला स्कूल का रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड 10वीं में सिमुलतला स्कूल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2015 में इस स्कूल से टॉप 10 में कुल 30 छात्र शामिल हुए थे। पूरे प्रदेश में टॉप 10 में 31 स्टूडेंट्स का नाम था जिनमें से 30 स्टूडेंट सिमुलतला स्कूल के थे। इस साल यहां के नीरज रंजन और कुणाल जिज्ञासु ने 500 मे से 487 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर थे।

End Of Feed