Bihar Board Result 2024: बिहार की टॉपर्स फैक्ट्री पर टिकी निगाहें, जानें कैसा था सिमुलतला स्कूल का पिछले साल का रिजल्ट
Simultala Awasiya Vidyalaya Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय से बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में सबसे ज्यादा टॉपर्स निकलकर आते हैं। इस स्कूल को बिहार का टॉपर्स फैक्ट्री स्कूल भी कहा जाता है। पिछले साल भी इस स्कूल ने 10 टॉपर्स दिए थे।
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024
Bihar Board 10th 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। अब छात्रों का रिजल्ट का इंतजार है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से 12वीं का रिजल्ट पहले जारी होगा। वहीं, 10वीं का रिजल्ट भी मार्च के अंत तक जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड रिजल्ट के इंतजार के बीच एक बार फिर से पूरे प्रदेश की निगाहें 'टॉपर्स फैक्ट्री' कहे जाने वाले स्कूल पर हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में सबसे ज्यादा टॉपर्स देने वाला स्कूल जमुई जिले में है। इस स्कूल का नाम सिमुलतला आवासीय विद्यालय है। इस स्कूल को टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। पिछले कई सालों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर्स की लिस्ट में यहां के छात्र जरूर होते हैं। आइए इस स्कूल के टॉपर्स रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
Bihar Board Result 2024: सिमुलतला स्कूल का रिकॉर्ड
बिहार बोर्ड 10वीं में सिमुलतला स्कूल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2015 में इस स्कूल से टॉप 10 में कुल 30 छात्र शामिल हुए थे। पूरे प्रदेश में टॉप 10 में 31 स्टूडेंट्स का नाम था जिनमें से 30 स्टूडेंट सिमुलतला स्कूल के थे। इस साल यहां के नीरज रंजन और कुणाल जिज्ञासु ने 500 मे से 487 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर थे।
साल 2016 में भी सिमुलता स्कूल ने इतिहास रच दिया था। इस साल यहां 10वीं में टॉप 10 में कुल 42 छात्रों का नाम था। इसके बाद साल 2017 में सेकेंड और थर्ड टॉपर इसी स्कूल की थीं। सिमुलता स्कूल की भाव्या कुमारी को 92.80 प्रतिशत और हर्षिता कुमारी को 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था।
Simultala School Record.
Bihar Board 2018 की परीक्षा में सिमुलतला स्कूल से टॉप 10 में 13 छात्रों का नाम था। इसके बाद साल 2019 में भी यहां के 16 स्टूडेंट्स टॉपर्स लिस्ट में शामिल हुए थे। वहीं, 2020 इस स्कूल का रिकॉर्ड थोड़ा डाउन रहा। यहां के 6 छात्र ही टॉप 10 में शामिल हो पाए थे। साल 2021 में टॉप 10 में इस स्कूल से 14 छात्रों का नाम था। इसके बाद 2022 में इस स्कूल के 5 छात्रों का नाम टॉप 10 में था।
Simultala School Topper: पिछले साल का रिकॉर्ड
बिहार में टॉपर्स फैक्टी के नाम से मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय पिछले साल एक बार फिर से टॉपर्स लेकर आया। साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में यहां से 10 छात्रों का नाम था। इसमें रैंक 4 पर रहने वाले शुभम कुमार ने कुल 483 अंक प्राप्त कर टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी।
Nitish Kumar Simultala School
सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट
बिहार-झारखंड विभाजन के बाद नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, हजारीबाग झारखंड में चले गए। इन्ही स्कूलों के तर्ज पर जमुई जिले में पहाड़ों और जंगलों के बीच सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई। स्कूल के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन इस स्कूल को सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited