Bihar BPSC Teacher Exam Date 2023: नोट करें! बिहार शिक्षक के 1.70 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख, देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

Bihar BPSC Teacher Exam Date 2023: बीपीएससी शिक्षक के 1.70 लाख पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी। हालांकि अभी यहां आवेदन प्रक्रिया जारी है, यहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है। यहां आप परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Bihar BPSC Teacher Exam Date 2023: यहां देखें कब से आयोजित की जाएंगी बीपीएससी शिक्षक के पदों पर परीक्षा

Bihar BPSC Teacher Exam Date 2023: बिहार सरकार के शिक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक के 1.70 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें राज्य सरकार के प्राइमरी, टीजीटी व पीजीटी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया अगस्त में आयोजित (BPSC Teacher Exam Date 2023) की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत शिक्षक के रिक्तियों पर भर्ती (BPSC Teacher Exam Date) की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी में जुटे उम्मीदवार यहां एग्जाम का पूरी शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

BPSC Teacher Vacancy 2023: 15 जुलाई तक आवेदनबता दें अभी बीपीएससी के शिक्षक के पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वो आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस बार आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है।

BPSC Teacher Exam Date 2023: अगस्त में इस दिन परीक्षाएंबीपीएससी प्राइमरी, अपर प्राइमरी, टीजीटी व पीजीटी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 25 अगस्त और 26, 27 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। उम्मीद है कि, इसके लिए प्रवेश पत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां परीक्षा का समय व सेंटर से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अब तक कुल इतने आवेदनबिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब तक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। ध्यान दें यहां कुल 1 लाख 70 हजार 461 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed