Bihar Education: नीतीश कुमार ने दी बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात, करेंगे इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन

Bihar Education News in Hindi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 29 अगस्त की शाम नालंदा जिले के राजगीर में 90 एकड़ में फैले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन

Bihar Education News in Hindi: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 29 अगस्त की शाम नालंदा जिले के राजगीर में 90 एकड़ में फैले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह खेल अकादमी के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यहां राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आवासीय एवं गैर आवासीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

छात्रों को होगा यह लाभ

इसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्विमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, बिलियर्ड्स, साइकिलिंग आदि खेलों के लिए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है।

End Of Feed