Bihar DElEd Admission 2024: बिहार डीएलएड काउंसलिंग जारी, इस दिन जारी होगा पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

Bihar DElEd Counselling 2024 Seat Allotment Result: बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में डीएलएड प्रोग्राम में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी होगी। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए के लिए प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

Bihar DElEd Admission 2024

बिहार डीएलएड काउंसलिंग जारी

Bihar DElEd Counselling 2024: बिहार में डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून 2024 को शुरू की गई। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.com पर जाना होगा। बिहार डीएलएड 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी होगी।

बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2024 से 28 अप्रैल 2024 तक हुआ था। इसका रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया। अब काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

Bihar DElEd Counselling के लिए ऐसे करें आवेदन

  • काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.com पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Counselling 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Apply Online for Bihar Board DELEd 2 Years Admission Online Form 2024 के ऑप्शन पर जाएं।
  • अगले पेज पर डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन करने वालों को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार करना होगा।

Bihar DElEd Government College List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

Bihar DElEd Counselling पहली लिस्ट कब आएगी?

बिहार डीएलएड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वालों के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 2 जुलाई 2024 को जारी होगी। इसमें नामांकन के लिए 3 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक का समय दिया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स का चयन पहली लिस्ट में नहीं होगा उनके लिए सीट अलॉटमेंट के दूसरे राउंड का आयोजन होगा।

बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट 12 जुलाई 2024 को जारी होगी। दूसरी लिस्ट के बाद सीट रिजर्व करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। लास्ट में तीसरी लिस्ट 19 जुलाई 2024 को जारी होगी। बिहार के स्टेट कॉलेजों में डीएलएड कोर्स में दाखिला होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited