Bihar DElEd Counselling 2024: बिहार डीएलएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे चुने पसंदीदा कॉलेज

Bihar DElEd Counselling 2024 Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से डीएलएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएसईबी की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाना होगा।

Bihar DElEd Counselling

Bihar DElEd Counselling रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar DElEd Counselling 2024 Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से डीएलएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएसईबी की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे वो पसंद के कॉलेज में दाखिले के लिए कॉलेज चुन सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाना होगा।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 फरवरी 2024 तक का समय मिला था। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 28 अप्रैल 2024 तक हुआ था। परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें आवेदन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

Bihar DElEd Counselling के लिए करें रजिस्ट्रेशन

  • काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- deledbihar.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notices के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Bihar DELEd Admission Test 2024 Download Result, Online Counseling Registration के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
Bihar DElEd Counselling Schedule यहां देखें।

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 20 जून 2024
  • काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख- 26 जून 2024
  • पहली मेरिट लिस्ट आने की तारीख- 2 जुलाई 2024
  • नामांकन की प्रक्रिया- 3 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक
  • दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख- 10 जुलाई से 11 जुलाई तक
  • सेकेंड लिस्ट जारी होने की तारीख- 12 जुलाई 2024 तक
  • तीसरे चरण की लिस्ट जारी होने की तारीख- 19 जुलाई 2024

स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) परीक्षा 2024 के परिणाम स्क्रूटनी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार बिहार DElEd परीक्षा 2024 में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे सभी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट scrutiny.deledbihar.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 25 जून 2024 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited