Bihar DElEd Result 2022: जारी होने वाले हैं बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
BSEB Bihar DElEd Result 2022, Bihar DElEd Entrance Exam Result 2022, biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। यह परीक्षा 14 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा।
- बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द
- biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होंगे नतीजे
- सितंबर में हुई थी परीक्षा
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर से 20 सितंबर 2022 तक राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा की उत्तर कुंजी 23 सितंबर को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को 25 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट इस सप्ताह जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बिहार डीएलएड रिजल्ट पर अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
BSEB DElEd Result 2022: ऐसे हुई थी परीक्षा
इस प्रवेश परीक्षा के तहत के राज्य के 306 कॉलेजों में डीएलएड दो वर्षीय कोर्स के लिए दाखिला दिया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी और तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता से 450 अंकों के 150 सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की निगेटिव मार्किंग की गई थी।
How to download BSEB Bihar DElEd Entrance Exam Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
- अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- फिर बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 कैट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके बिहार डीएलएड रिजल्ट 2022 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar DElEd Exam Result 2022: वेबसाइट पर रखें नजर
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और bihardeled.com पर नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited