Bihar DElEd Exam 2024: स्थगित हुई बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा, जानें अब कब होगा एग्जाम

Bihar DElEd Exam 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना था। हालांकि, बोर्ड ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी है।

Bihar DElEd Exam 2024

Bihar DElEd Exam 2024

Bihar DElEd Exam 2024, Bihar DElEd Entrance Exam 2024: बिहार डीएलएड एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 30 मार्च व 31 मार्च को होने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2024) स्थगित कर दी है। बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर ये जानकारी साझा की है।

Bihar DElEd Exam 2024 Postponed: स्थगित हुई परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 30 मार्च 2024 और 31 मार्च 2024 को होने वाली बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं, 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर तय शेड्यूल पर ही होगी।

Bihar DElEd Admit Card 2024: इस बात का रखें ध्यान

बिहार बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

How to download Bihar DElEd Admit Card 2024

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB Bihar DElEd Exam 2024: इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन पटना, भोजपुर, भागलपुर, छपरा, सीवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में स्थित 53 केंद्रों पर किया जाएगा। इस साल परीक्षा में कुल 6,81,982 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited