Bihar DElEd Exam 2024: स्थगित हुई बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा, जानें अब कब होगा एग्जाम

Bihar DElEd Exam 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना था। हालांकि, बोर्ड ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी है।

Bihar DElEd Exam 2024

Bihar DElEd Exam 2024, Bihar DElEd Entrance Exam 2024: बिहार डीएलएड एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 30 मार्च व 31 मार्च को होने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2024) स्थगित कर दी है। बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर ये जानकारी साझा की है।

Bihar DElEd Exam 2024 Postponed: स्थगित हुई परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 30 मार्च 2024 और 31 मार्च 2024 को होने वाली बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं, 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर तय शेड्यूल पर ही होगी।

Bihar DElEd Admit Card 2024: इस बात का रखें ध्यान

बिहार बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

End Of Feed