Bihar Education News In Hindi: जारी हुआ बिहार के छह विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर, परीक्षा देने के लिए 75% अटेंडेंस जरूरी, जानें कब कौन सी है परीक्षा व कब आएंगे रिजल्ट
Bihar Education News In Hindi: बिहार राज्य के छह विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है, इन एग्जाम में शामिल होने के लिए एक 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।

Bihar Patna: छह विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर (image - pixabay)
अटेंडेंस कम तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा
परीक्षा कैलेंडर जारी होने के साथ एक अन्य बड़ी खबर में कहा गया है कि राज्य के विश्वविद्यालयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की अटेंडेंस कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए। यदि इससे कम हुई तो परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस विश्वविद्यालय का कैलेंडर हुआ जारी
- कैलेंडर में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर)
- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा)
- तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय
- बीएन मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा)
- पूर्णिया विश्वविद्यालय
गेस्ट टीचर से ली जाएगी मदद
यदि अतिरिक्त कक्षा का आयोजन किया जाएगा, तो ऐसे में अतिरिक्त टीचर की भी आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में गेस्ट टीचर से भी मदद ली जा सकती है। यह सब कुछ एक प्लानिंग के अनुसार होगा, ताकि समय पर पढ़ाई को पूरा किया जा सके।
परीक्षा कैलंडर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय
- सत्र 2020-23 के ग्रेजुएशन (बीएए बीकामए बीएससी) की परीक्षा 4 अगस्त से और और नतीजे 4 अक्टूबर तक आएंगे।
- सत्र 2021-24 के ग्रेजुएशन पार्ट 2 की परीक्षा 6 जुलाई से एवं परीक्षाफल 6 सितंबर तक आ सकते हैं।
- सत्र 2022-25 के ग्रेजुएशन पार्ट 1 की परीक्षा 4 जुलाई से जबकि रिजल्ट 4 सितंबर तक आ सकते हैं।
- सत्र 2021-23 के पीजी (एमएए एमकाम एमएससी सेमेस्टर 2 व सेमेस्टर 3)की परीक्षा 8 सितंबर से और परीक्षाफल 8 नवंबर तक जबकि 2021-23 के पीजी सेमेस्टर-चार की परीक्षा 8 दिसंबर से एवं नतीजे 8 फरवरी तक घोषित किए जाएंगे।
बीएन मंडल विश्वविद्यालय
- सत्र 2020-23 के ग्रेजुएशन स्ट्रीम (कला, विज्ञान व वाणिज्य-पार्ट 3) की परीक्षा 12 जुलाई से जबकि रिजल्ट 19 सितंबर तक
- सत्र 2021-24 के ग्रेजुएशन पार्ट दो की परीक्षा 16 अगस्त से जबकि रिजल्ट 16 अक्टूबर तक
- सत्र 2022-25 के ग्रेजुएशन पार्ट 1 की परीक्षा 24 जुलाई से जबकि रिजल्ट 24 सितंबर तक
- सत्र 2020-22 के पीजी स्ट्रीम के सेमेस्टर 4 की परीक्षा 4 जुलाई से जबकि रिजल्ट 4 सितंबर तक आएंगे।
- सत्र 2021-23 के पीजी के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 25 जुलाई से और रिजल्ट 25 सितंबर तक
- सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 4 की परीक्षा 26 सितंबर से जबकि नतीजे 26 नवंबर तक
- सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 1 की परीक्षा 28 जुलाई से एवं नतीजे 28 सितंबर तक
- सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 1 की परीक्षा 8 अक्टूबर से कराने तथा परीक्षाफल 7 दिसंबर तक जारी किए जा सकते हैं।
पूर्णिया विश्वविद्यालय
- सत्र 2022 25 के ग्रेजुएशन पार्ट 1 की परीक्षा 1 जुलाई से व रिजल्ट 1 सितंबर तक
- सत्र 2021-24 के ग्रेजुएशन पार्ट 2 की परीक्षा 1 अगस्त से व रिजल्ट 1 अक्टूबर तक
- सत्र 2022-25 के ग्रेजुएशन पार्ट 3 की परीक्षा 15 जुलाई से एवं परिणाम 15 सितंबर तक
- सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 2 की परीक्षा 12 जुलाई से व परीक्षा का फल 12 सितंबर तक सेमेस्टर 3 की परीक्षा 2 सितंबर से व रिजल्ट 2 नवंबर तक, सेमेस्टर 4 की परीक्षा 8 अक्टूबर से जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर तक
- सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 5 की परीक्षा 15 जुलाई से व परीक्षाफल 15 सितंबर तक सेमेस्टर 2 की परीक्षा 3 अक्टूबर से व रिजल्ट 3 दिसंबर तक आएगा।
एलएन मिथिला विश्वविद्यालय
सत्र 2021-23 के स्नाकोत्तर संकाय के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 8 अगस्त से व रिजल्ट 8 अक्टूबर तक और सेमेस्टर 4 की परीक्षा 16 अक्टूबर से व रिजल्ट 12 दिसंबर तक जारी होंगे।
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय
- सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा 1 अगस्त से व रिजल्ट एक अक्टूबर तक
- सत्र 2021-24 के स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा 8 अगस्त से व रिजल्ट 8 अक्टूबर तक
- सत्र 2022-25 के स्नातक पार्ट 1 की परीक्षा 10 जुलाई से व रिजल्ट 10 सितंबर तक
- सत्र 2020-22 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 10 जुलाई से व रिजल्ट 10 सितंबर तक
- जबकि सेमेस्टर 4 की परीक्षा 1 अगस्त से और रिजल्ट 1 अक्टूबर तक आएंगे।
- सत्र 2021- 23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 2 की परीक्षा 10 जुलाई से व रिजल्ट 10 सितंबर तक सेमेस्टर 3 की परीक्षा 4 अगस्त से व रिजल्ट 4 अक्टूबर तक, सेमेस्टर 4 की परीक्षा 4 सितंबर से व रिजल्ट 4 नवंबर तक
- सत्र 2022-24 के पीजी स्ट्रीम के सेमेस्टर 1 की परीक्षा 1 अगस्त से व रिजल्ट एक अक्टूबर तक जबकि सेमेस्टर 2 की परीक्षा 8 नवंबर से व रिजल्ट 8 जनवरी 2024 तक जारी किए जाएंगे।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय
सत्र 2019-21 के आचार्य संकाय के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 जुलाई से और रिजल्ट 6 सितंबर
सत्र 2020-22 के आचार्य सेमेस्टर 2 की परीक्षा 11 जुलाई से व रिजल्ट 11 सितंबर
सत्र 2021-23 के आचार्य सेमेस्टर 1 की परीक्षा 6 जुलाई से व परिणाम 6 सितंबर
सत्र 2019-22 के शास्त्री खंड 3 की परीक्षा 9 जुलाई से व परीक्षाफल 9 सितंबर को
सत्र 2021-24 के शास्त्री खंड 1 की परीक्षा 15 जुलाई से तथा रिजल्ट 15 सितंबर को
सत्र 2020-22 के उपशास्त्री (फाइनल) की परीक्षा 12 जुलाई से व रिजल्ट 12 सितंबर
सत्र 2021-23 के शास्त्री (फाइनल) की परीक्षा 12 जुलाई से व परिणाम 12 सितंबर तक जारी किए जाएंगे।
स्पेशल क्लासेज का सुझाव
एक दौरान मिली एक अन्य जानकारी के अनुसार, पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के अलावा छुट्टियों के दिनों में स्पेशल क्लासेज चलाई जा सकत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

CSIR UGC NET Answer Key 2024: आंसर के खिलाफ कब तक कर सकते हैं आवेदन, csirnet.nta.ac.in से करें चेक

CBSE Board 2025: 15 मार्च को होली मनाने वाले छात्रों के लिए CBSE आयोजित करेगा विशेष परीक्षा

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Education News: त्रिपुरा में पांच नए ‘एकलव्य स्कूलों' में आगामी शैक्षणिक सत्र ले सकेंगे एडमिशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited