Bihar Government Job Vacancy: बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, 10वीं पास से ग्रेजुएट के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर

Bihar Government Job Vacancy, Sarkari Naukri 2024: बिहार सरकार में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी की भरमार है। एक तरफ बीपीएससी ने शिक्षक के 46000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। वहीं दूसरी ओर बिहार विधान परिषद के तमाम पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। यहां आप इन पदों पर आवेदन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Government Job Vacancy: बिहार में 10वीं पास से ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी

Bihar Government Job Vacancy, Sarkari Naukri 2024: बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (Bihar Government Job Vacancy) खबर है। एक तरफ बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक के 46000 से अधिक पदों पर भर्ती (Bihar Government Jobs) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार सरकार के सरकारी स्कूलों के हेड मास्टर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर हाल ही में सिमुलतला रेजिडेंशियल स्कूल ने शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इसके अलावा बिहार विधान परिषद के असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। यहां आप इन विभागों में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

Bihar Teacher Vacancy 2024: शिक्षक के 46000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसीबिहार में शिक्षक के 1.70 लाख पदों पर भर्ती के बाद हेडमास्टर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रधान शिक्षिका के 40,247 और प्राधानाध्यापक के 6061 पदों की रिक्तियों पर भर्ती होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है।

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के इस स्कूल में टीचर्स की वैकेंसीबिहार लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों सिमुलतला स्कूल के सेकेंडरी टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आवेदन के लिए 25 अप्रैल 2024 को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 62 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Vidhan Parishad Vacancy: बिहार विधान परिषद में वैकेंसीबिहार विधान परिषद के असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। यहां आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है, जबकि महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। यहां आप जान सकते हैं किस पद पर कितनी वैकेंसी है।

बिहार असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर19
डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ05
स्टेनोग्राफर07
इन सभी वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या फिर टाइम्स नाउ नवभारत के जॉब सेक्शन पर जाएं।
End Of Feed