Bihar Education News: बिहार सरकार ने निलंबित की इंटरमीडिएट कक्षाएं, देखें पूरी खबर
Bihar Education News in Hindi: बिहार सरकार ने राज्य भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में प्लस टू (इंटरमीडिएट) कक्षाओं को निलंबित करने की घोषणा की है। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में यह प्रथा बंद कर दी जाएगी।
बिहार सरकार ने निलंबित की इंटरमीडिएट कक्षाएं
Bihar Education News in Hindi: बिहार सरकार ने राज्य भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में प्लस टू यानी 12वीं यानी इंटरमीडिएट कक्षाओं को निलंबित करने की घोषणा कर दी है। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार देर शाम जारी एक अधिसूचना जारी हुई थी, जिसके अनुसार, शिक्षा विभाग ने कहा कि, पटना विश्वविद्यालय में इन कक्षाओं को लगभग एक दशक पहले बंद कर दिया गया था, अब शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में यह प्रथा बंद कर दी जाएगी।संबंधित खबरें
क्या है सूचना
अधिसूचना के अनुसार, तीनों संकायों (कला/ मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य) में इंटरमीडिएट की शिक्षा अब केवल नए सत्र से शुरू होने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही पढ़ाई जाएगी।संबंधित खबरें
विभाग ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी एक्ट में इंटरमीडिएट (प्लस टू) को कॉलेजों से अलग करने का प्रस्ताव शामिल है। हालांकि, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मैनपावर या प्लानिंग की कमी की वजह से अब तक प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट) में बाधा आ रही है।संबंधित खबरें
कॉलेजों से इंटरमीडिएट शिक्षा होगी समाप्तसंबंधित खबरें
इस मामले पर जानकारी पहले ही राज्य राजपत्र में जारी की जा चुकी है। 2007 में, नीतीश कुमार सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986/92) के अनुसार धीरे-धीरे कॉलेजों से इंटरमीडिएट शिक्षा को समाप्त करने का नीतिगत निर्णय लिया था, परिणामस्वरूप, प्लस टू शिक्षा के लिए 10+2 प्रारूप लागू किया गया।संबंधित खबरें
अधिसूचना के अनुसार, विभाग ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी है और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 67,961 शिक्षकों को नियुक्त किया है, साथ ही एक विशेष पहल के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों के लिए अतिरिक्त 65,737 शिक्षकों को नियुक्त किया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited