JEE, NEET Free Coaching: बिहार में जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के साथ रहने-खाने की व्यवस्था, जल्द करें अप्लाई

Jee Neet Free Coaching Fees: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से सुपर 50 नाम से फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा। इस कोचिंग में योग्य छात्रों का चयन लिखित परीक्षा से होगा।

JEE NEET की फ्री कोचिंग

JEE NEET Free Coaching in Bihar: देशके टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज या मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने का सोच रहे हैं तो बिहार सरकार की तरफ से एक शानदार मौका सामने आया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से 'सुपर 50' नाम से फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। बिहार बोर्ड की ओर से जेईई और नीट परीक्षा की फ्री कोचिंग चलाई जा रही है। इन कोचिंग क्लासेस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा।

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सुपर 50 फ्री कोचिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए 10 मार्च 2024 तक का समय है। बोर्ड की ओर से फ्री कोचिंग में पढ़ने वाले टीचर्स के नाम भी जारी किए गए हैं। कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर्स कोटा, हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके हैं।

Bihar JEE NEET Free Coaching के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • फ्री कोचिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद STUDENT LOGIN (NON RESIDENTIAL[CBSE/ICSE]) के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्रिंट लेकर रख लें।
फ्री हॉस्टल की सुविधा

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की यह पहल सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के लिए है। यही वजह है कि बिहार बोर्ड की इस योजना के तहत छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ-साथ फ्री हॉस्टल की भी सुविधा दी जा रही है। इसमें छात्रों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ रहने और खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी।

End Of Feed