Bihar MBBS Admission 2024: बिहार में एमबीबीएस की बढ़ी हुई सीटों पर होगा एडमिशन, जानें AIQ और स्टेट कोटा क्या है

Bihar MBBS Admission 2024 by NEET UG: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट और काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो चुका है। बिहार के मेडिकल कॉलेजों में इस साल MBBS की बढ़ी हुई सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।

बिहार MBBS एडमिशन 2024

Bihar MBBS Admission 2024 by NEET UG: मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसै में जो छात्र इस साल नीट यूजी काउंसलिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं वो MBBS Admission के लिए खास कोटे के बारे में अच्छे से जान लें। बिहार में इस साल एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन बढ़ी हुई सीटों पर होगा। बिहार में सीटें रिजर्व करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू होने वाला है। यहां अलग-अलग कोटे से MBBS Course में एडमिशन होता है। आइए कोटे का गणित समझते हैं।

Bihar MBBS College Admission: बिहार के एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन

बिहार के मेडिकल कॉलेजों मे इस साल बढ़ी हुई सीटों पर ही एडमिशन होगा। बिहार में इस साल MBBS की 200 सीटें बढ़ा दी गई है। सीटें बढ़ने के बाद अब कुल 1690 सीटों पर एडमिशन होगा। इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए कोटा के तहत सीटें निर्धारित की जाती हैं। बिहार में ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा के आधार पर ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होता है।

MBBS Admission by Quota: क्या है कोटा का गणित?

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जारी नियम के अनुसार, नीट यूजी 2024 में 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत भरी जाएंगी। इसमें AIIMS, JIPMER Institutes, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी. ESIC Medical College समेत कई संस्थानों में दाखिला होगा। ऑल इंडिया कोटा में 15 फीसदी सीटों के लिए 14 अगस्त 2024 से 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।

End Of Feed