MBBS Seats in Bihar: मेडिकल छात्रों के बड़ी खुशखबरी, बिहार में बढ़ाई गई MBBS की सीटें
MBBS Seats in Bihar: मेडिकल छात्रों की बल्ले बल्ले हो गई है, क्योंकि बिहार राज्य में MBBS की सीटों में जबरदस्त इजाफा कर दिया गया है। राज्य के मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से MBBS की सीटें बढ़ा दी गई हैं।
बिहार में बढ़ाई गई MBBS की सीटें
MBBS Seats in Bihar: मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए बड़े काम की खबर आई है। जो छात्र मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए बिहार राज्य में MBBS की सीटों में जबरदस्त इजाफा कर दिया गया है। राज्य के मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से MBBS की सीटें बढ़ा दी गई हैं। इस बार पहली बार समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों पर दाखिला होगा। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में कुल 100 एमबीबीएस सीटें होंगी और ये सीटें राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए भरी जाएंगी।
इस खबर के साथ ही बिहार में सरकारी एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 1770 से बढ़कर 1970 हो जाएंगी। हालांकि कहीं कहीं पर यह डेटा 1690 का भी है। लेकिन कुल मिलाकर 200 सीटों में इजाफा किया गया है। बिहार में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छपरा और समस्तीपुर में इन दो मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
दूसरी तरफ बीडीएस की सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पटना डेंटल कॉलेज और रहुई डेंटल कॉलेज, नालंदा में सौ सीटों पर ही नामांकन होगा। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो MBBS Course को जोड़ दिया जाए तो सीटों की संख्या 2500 के पार कर जाएगी।
बढ़ी हुई दो सौ एमबीबीएस सीटें बहुत से उम्मीदवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
अभी कहां कितनी हैं सीटें?
- पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना 200
- डीएमसी लहेरियासराय 120
- भागलपुर 120
- एनएमसी पटना 150
- मुजफ्फरपुर में 120
- गया में 120
- आईजीआईएमएस पटना में 120
- जीएमसी बेतिया में 120
- विम्स पावापुरी में 120
- मधेपुरा में 100
- ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज बिहटा में 100
- जीएमसी पूर्णिया में 100
- पटना डेंटल कॉलेज में 40
- रहुई डेंटल कॉलेज नालंदा में 100
गौरतलब है कि बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन केवल ऑल इंडिया कोटा के तहत होता है। जबकि बाकी के 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य कोटे के तहत एडमिशन मिलता है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited