Bihar Police Constable Result 2024: इस वेबसाइट पर जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यह रहा चेक करने का तरीका

Bihar Police Constable Result 2024, Sarkari Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 7 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त और 25 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

Bihar Police Constable Result 2024

Bihar Police Constable Result 2024, Sarkari Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने घोषणा की है कि इसकी आधिकारिक वेबसाइट जो पहले 'csbc.bih.nic.in' थी, उसे बदलकर 'csbc.bihar.gov.in' कर दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दी थी, वह csbc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

Bihar Police Constable Result 2024 Date: कब जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट अक्टूबर के आखिरी या नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के योग्य होंगे।

How to download Bihar Police Constable Result 2024

  • सबस पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जारी हुआ जईई मेन्स नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
End Of Feed