Bihar Police SI Exam 2023: जारी हुई बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम डेट, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

Bihar Police SI Exam 2023, BPSSC Sub Inspector Prelims Exam 2023 Date: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम डेट आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2023 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

Bihar Police SI Exam 2023

Bihar Police SI Exam 2023

Bihar Police SI Exam 2023, BPSSC Sub Inspector Prelims Exam 2023 Date: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Bihar Police Sub Inspector Exam 2023) की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम डेट 2023 चेक कर सकते हैं।

BPSSC SI Prelims Exam 2023: दिसंबर में होगी परीक्षा

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम का आयोजन 17 दिसंबर को दो पाली में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे।

Bihar Police Sub Inspector Exam 2023 Notice

BPSSC SI Admit Card 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। अब्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

How to Download BPSSC SI Admit Card 2023

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • फिर पुलिस सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSSC SI Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्ट के 1275 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 6 के तहत वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited