BPSC 2023 Result: संयुक्त 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की लिस्ट जारी, वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर करें चेक

BPSC 68th Combined Pre Exam: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने अपात्र उम्मीदवारों (कम उम्र / ज्यादा आयु) की लिस्ट को आधिकारिक रूप से जारी की है। यहां पर आप पूरी लिस्ट को देख सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपडेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

BPSC ने 68वीं कंबाइन प्री परीक्षा की लिस्ट की जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के विज्ञापन में दी गई निर्धारित कट-ऑफ डेट्स के भीतर नहीं आने वाले अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद अपात्र उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देखी जा सकती है। 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 771 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है। अपात्र उम्मीदवार जो अपनी अयोग्यता पर आपत्ति उठाना चाहते हैं, वे 27 जनवरी 2023 तक ईमेल पते bpscpat-bih@nic.in पर प्रूफ और सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जनवरी को खत्म हुई थी। बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, बीपीएससी 68वीं परीक्षा का प्री एग्जाम 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था। यह भर्ती अभियान संगठन में 401 वैकेंसी भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षा होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा। प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या अधिसूचित यानी नोटिफिकेशन में बताई गई वैकेंसी की कुल संख्या का 10 गुना होने वाली है।

End Of Feed