BSEB Bihar Board: बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित होगा 9वीं व 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर, बिहार बोर्ड को मिली पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी
BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड के 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है, जल्द ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी और इस बार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर बिहार बोर्ड तैयार करेगा, जानें इससे छात्रों को किस तरह का फायदा होगा?
बिहार बोर्ड (Image - Canva)
BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड से पंजीकृत 9वीं व 11वीं के छात्र ध्यान दें। जल्द ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है, इसके लिए स्कूलों में तैयारियां चल रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। इस बार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर बिहार बोर्ड तैयार करेगा, जानें इससे छात्रों को किस तरह का फायदा होगा? अभी तक केवल 10वीं व 12वीं कक्षा का फाइनल पेपर यानी बोर्ड परीक्षा पेपर बीएसईबी द्वारा तैयार किया जाता था, लेकिन अब नई खबर के अनुसार, 9वीं व 11वीं के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर पैटर्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले पेपर से मिलता जुलता हो सकता है।संबंधित खबरें
अब तक 9वीं और 11वीं का पेपर माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तैयार किया जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अगले माह त्रैमासिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, बिहार बोर्ड इस परीक्षा के लिए भी प्रश्न पत्र तैयार करेगा। 9वीं और 11वीं को मिलाकर 30 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे।संबंधित खबरें
बिहार बोर्ड को मिलने वाली अन्य जिम्मेदारी
ओएमआर भरने के साथ प्रश्नपत्र का चयन भी बिहार बोर्ड करेगा। गौरतलब है कि अब तक स्कूल में होने वाली इन परीक्षाओं का पेपर चयन प्राचार्य और शिक्षक मिलकर करते ते थे। प्राचार्य के ही जिम्मे पर था कि वे प्रश्न पत्र प्रिंट करवाएं, लेकिन अब से यह जिम्मेदारी भी बीएसईबी की होगी। संबंधित खबरें
बच्चों को क्या होगा फायदा
बच्चे बोर्ड एग्जाम से पहले ही बोर्ड एग्जाम से परिचित हो सकेंगे। उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नपत्रों का पैटर्न समझ सकेंगे, इससे उन्हें पता होगा कि तैयारी कब से व कैसे कर सकेंगे, और बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाने की संभावना बढ़ेगी।संबंधित खबरें
ओएमआर और बारकोडिंग की जानकारी
ओएमआर भरने के साथ छात्र अब बारकोडिंग आदि को समझ पाएंगे। 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए छात्र तैयार हो सकेंगे, इससे उन्हें सही समय पर तैयारी करने का मोका मिलेगा। रही बात स्कूल किस तरह की परीक्षा का पेपर तैयार करेगा? तो बता दें, स्कूल मासिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका तैयार करेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इसी माह 9वीं से 12वीं तक की मूल्यांकन परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका स्कूल खुद तैयार करेगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited