BSEB Bihar Board: बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित होगा 9वीं व 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर, बिहार बोर्ड को मिली पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी

BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड के 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है, जल्द ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी और इस बार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर बिहार बोर्ड तैयार करेगा, जानें इससे छात्रों को किस तरह का फायदा होगा?

बिहार बोर्ड (Image - Canva)

BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड से पंजीकृत 9वीं व 11वीं के छात्र ध्यान दें। जल्द ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है, इसके लिए स्कूलों में तैयारियां चल रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। इस बार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर बिहार बोर्ड तैयार करेगा, जानें इससे छात्रों को किस तरह का फायदा होगा? अभी तक केवल 10वीं व 12वीं कक्षा का फाइनल पेपर यानी बोर्ड परीक्षा पेपर बीएसईबी द्वारा तैयार किया जाता था, लेकिन अब नई खबर के अनुसार, 9वीं व 11वीं के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर पैटर्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले पेपर से मिलता जुलता हो सकता है।

संबंधित खबरें

अब तक 9वीं और 11वीं का पेपर माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तैयार किया जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अगले माह त्रैमासिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, बिहार बोर्ड इस परीक्षा के लिए भी प्रश्न पत्र तैयार करेगा। 9वीं और 11वीं को मिलाकर 30 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे।

संबंधित खबरें

बिहार बोर्ड को मिलने वाली अन्य जिम्मेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed