Bihar School Closed: भीषण गर्मी से बुरा हाल, शिक्षा विभाग का आदेश बच्चों व शिक्षकों की छुट्टी, जानें कब से खुलेंगे स्कूल

Bihar School Closed News Today: भीषण गर्मी से उत्तर भारत समेत चारों तरफ हाहाकार है, Heat Wave की वजह से लू लगने का जोखिम भी बना हुआ है। इसी को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने बच्चों व शिक्षकों की छुट्टी की घोषणा कर दी है, जानें राज्य में कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में बच्चों व शिक्षकों की छुट्टी

Bihar School Closed News Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का माहौल है, स्थित यह है कि पारा दिन में 47 तो कहीं 48 तक जा रहा है। Heat Wave की वजह से हर वर्ग के लोगों को लू लगने का जोखिम भी बना हुआ है। न बड़े दफ्तर या अपने धंधे के लिए निकल पा रहे हैं, न बच्चों को स्कूल तक जाने में सहुलियत है, इसी को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने बच्चों व शिक्षकों की छुट्टी की घोषणा कर दी है, (Bihar School Closed due to Heat Wave) जानें राज्य में कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में स्कूल बंद, Heat Wave Alert in Bihar

कड़कड़ाती धूप की वजह से बिहार में शिक्षा विभाग ने आज यानी 11 जून से लेकर 15 जून तक छुट्टी का ऐलान किया है। अच्छी खबर यह है कि बच्चों के साथ साथ स्कूल टीचर्स को भी राहत दी गई है। बता दें, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए गर्मी को लेकर अलर्ट (Heat Wave Alert in Bihar) जारी किया था उसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

क्या है आधिकारिक घोषणा

सोशल मीडिया ट्विटर पर साझा की गई पोस्ट में लिखा है 'प्रचंड हीट वेब के कारण बच्चों के स्वस्थ्य को मद्देनजर रखते हुए दिनांक :- 11/06/2024 से 15/06/2024 तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।'

End Of Feed