Bihar School Closed: भीषण गर्मी के चलते 8 जून तक बंद हुए बिहार के सभी स्कूल, CM ने लिया फैसला

Bihar School Closed News in Hindi: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में बिहार मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।

Bihar School Closed 2024

Bihar School Closed, Bihar School Closed News in Hindi: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री या उससे भी ज्यादा पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप और लू की वजह से कई राज्यों में बच्चों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को स्कूल बंद करने का निर्देश (Bihar School Closed) दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने 8 जून तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।

Bihar School Closed News: मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश

आदेश के अनुसार, 'भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से राज्य में आपदा की स्थिति बन रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाइ सुनिश्चित करें ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।'

School Closed in Bihar: सीएम ने पलटा आदेश

बिहार में भीषण गर्मी के बावजूद भी स्कूलों को बंद करने का आदेश नहीं दिया गया था। हालांकि, बढ़ते तापमान के कारण स्कूलों का समय जरूर बदल दिया गया था। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य भर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक संचालित किए जाने का फैसला लिया था। हालांकि, अब राज्य के अलग-अलग जिलों से स्कूलों में छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दिया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट अपडेट्स के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क में रहें।

End Of Feed