Bihar School Holiday List 2023: बिहार में अगले साल इतने दिन पड़ेंगी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

Bihar School Holiday List 2023, Bihar Sarkari School Chutti List 2023 विभिन्न राज्यों ने अगले साल के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आज यहां हम आपको बिहार के स्कूलो में पड़ने वाली छुट्टी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bihar School Holiday 2023

स्कूल हॉलीडे लिस्ट 2023

Bihar School Holiday List 2023: साल 2022 खत्म होने जा रहा है तो नए साल के साथ ही अगले साल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी छुट्टियों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें। छुट्टियों के हिसाब से आप घूमने या कहीं भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

स्कूल की छुट्टियों की बात करें तो अगले साल 365 दिनों में 121 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही गर्मी और ठंडी की छुट्टियों अलग से दी जाएगी। कुल छुट्टियों में 53 रविवार भी शामिल हैं। वहींं, सरकारी छुट्टियों की बात करें तो अगले साल इन त्योहारों पर छुट्टिया मिलेंगी।

Bihar School Holiday List 2023
DateEventDay
26 जनवरीगणतंत्र दिवसगुरूवार
5 फरवरीमो. हजरत अली जन्मदिवसरविवार
18 फरवरीमहाशिवरात्रिशनिवार
7 मार्चहोलिका दहनमंगलवार
8 मार्चहोलीबुद्धवार
30 मार्चराम नवमीगुरूवार
04 अप्रैलमहावीर जयंतीमंगलवार
07 अप्रैलगुड फ्राइडेशुक्रवार
14 अप्रैलडॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवसशुक्रवार
22 अप्रैलईद उल फितरशनिवार
05 मईबुद्ध पूर्णिमाशुक्रवार
29 जूनबकरीदगुरूवार
29 जुलाईमोहर्रमशनिवार
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसमंगलवार
31 अगस्तरक्षाबंधनगुरूवार
07 सितम्बरजन्माष्टमीगुरूवार
28 सितम्बरबारावफातगुरूवार
02 अक्टूबरगांधी जयंतीसोमवार
23 अक्टूबरमहानवमीसोमवार
24 अक्टूबरविजयादशमीमंगलवार
12 नवंबरदीपावलीरविवार
13 नवंबरगोवर्धन पूजासोमवार
15 नवंबरभैया दूज / चित्रगुप्त जयंतीबुद्धवार
27 नवंबरगुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमासोमवार
25 दिसंबरक्रिसमससोमवार
बिहार बोर्ड ने भी हाल ही में 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। जबकि, 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक चलेगी। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited