Bihar School Timing: क्या भीषण गर्मी में होगी बिहार के स्कूलों में पढ़ाई? जानें कब बदलेगा स्कूल का समय

Bihar School Timing, School Timing In Bihar, Patna: बिहार के स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच छात्रों व अभिभावकों का सवाल है कि क्या गर्मी की तपिश को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव होगा? बता दें शिक्षा विभाग ने अभी इससे संबंधित कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

Bihar School Timing, School Timing In Bihar, Patna

Bihar School Timing: क्या भीषण गर्मी में होगी बिहार के स्कूलों में पढ़ाई

Bihar School Timing, School Timing In Bihar, Patna: बिहार के अपर मुख्य सचिव आईएएस केके पाठक शिक्षा विभाग की शिथिलता खत्म करने को लेकर लगातार एक के बाद एक कदम उठा (Bihar School Timing) रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने स्कूल के समय में बदलाव किया था। राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 10 से 4 बजे तक किया (Bihar School Timing 2024) गया था। इस बीच लोगों का सवाल है कि, क्या गर्मी की तपिश में स्कूल के समय में बदलाव होंगे? बीते 2 अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन शिक्षा विभाग ने आने वाली प्रचंड गर्मी व लू के लिए स्कूल के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

Bihar School Timing: समय परिवर्तन को लेकर नहीं कोई आदेशबता दें पिछले कुछ वर्षों से लगातार 1 अप्रैल से स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाता था। भीषण गर्मी के चलते स्कूल की सभी कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाती थी , लेकिन इस बार कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हो रही हैं। स्कूल के समय परिवर्तन को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है।

School Timing In Bihar: मार्निंग शिफ्ट में नहीं संचालित होंगी कक्षाएंमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षा विभाग ने इस बार मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद यदि अधिक गर्मी पड़ती है तो इस पर विचार किया जाएगा। बीते वर्ष यानी साल 2023 के आंकड़ो पर नजर डालें तो 13 से 19 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। वहीं अप्रैल के अंतिम सप्ताह यानी 23 से 28 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में यदि इस बार भी गर्मी का सितम इसी तरह रहा तो बच्चों के लिए आफत आने वाली है।

School Timing In Bihar Government School: ऐसे छात्रों के लिए विशेष कक्षाएंइस बार केके पाठक द्वारा स्कूल के शिक्षकों को पांचवी और आठवीं में कम मार्क्स प्राप्त करने वाले या फेल होने वाले छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विशेष कक्षाएं लगाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited