Bihar School Timing: बिहार में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, 1 जुलाई से इस समय से चलेंगे स्कूल, देखें शेड्यूल

Bihar School Timing Changed: बिहार में 1 जुलाई से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी हो गया है। बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। आदेश के अनुसार, 1 जुलाई से सोमवार से शनिवार तक सभी प्रारंभिक, मध्य और उच्च माध्यमिक स्कूलों को 7 घंटे 30 मिनट तक खोला जाएगा। शिक्षकों और छात्रों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

बिहार स्कूलों की टाइमिंग बदली

Bihar School Timing Changed: बिहार में गर्मी की छुट्टियों के बाद अब स्कूल खुलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से खास नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन में यह बताया गया कि 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों में फिर से क्लासेस शुरू होने वाली है। हालांकि, इस बार स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं। बिहार शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, 1 जुलाई से प्रारंभिक, मध्य और उच्च माध्यमिक स्कूलों को सुबह 9 बजे से खोला जाएगा।

बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप शिक्षकों को विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पहले विद्यालय में पहुंचना अनिवार्य है। सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन 7 घंटे 30 मिनट विद्यालय का संचालन किया जाएगा। आइए बिहार में स्कूलों के खुलने का पूरा शेड्यूल चेक करते हैं।

Bihar School Opening Timing: क्या है नया स्कूल टाइमिंग?

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश निर्गत किया इस आदेश के अनुरूप आगामी 1 जुलाई से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक सभी स्कूल खुलेंगे। राज्य के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन इसी शेड्यूल में किया जाएगा।

End Of Feed