Bihar School Winter Vacation: बिहार में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बढ़ाई गईं सर्दी की छुट्टियां
Bihar School Winter Vacation Extended: बिहार में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है और सुबह के समय कोहरा हो रहा है। ऐसे में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।
Bihar School Winter Vacation
Bihar School Winter Vacation Extended: बिहार में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण कई जनजीवन अस्त व्यस्त है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते घने कोहरा के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड के और बढ़ने की संभावना है। पटना समेत कई जिलों में अचानक तापमान में कमी आने से ठंड और बढ़ गई। मंगलवार को राजधानी पटना का अधिकतम पारा 6.01 डिग्री लुढ़क गया। यही वजह है कि जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है और सुबह के समय कोहरा हो रहा है। ऐसे में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।
Patna School Closed: पटना स्कूल बंद
कड़ाके की ठंड के कारण पटना जिले में 8वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। डीएम चंद्रशेखर ने रविवार को यह आदेश जारी किया। पहले स्कूल 12 जनवरी तक बंद रखने का आदेश था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों, प्री-प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।
Schools closed in Bhojpur district: भोजपुर में स्कूल बंद
वहीं, भोजपुर जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने का निर्देश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited