Bihar School Closed Winter Vacation: बिहार में ठंड का कहर, जानें कब तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

Bihar Schools Winter Vacation date Extended Bihar School Closed: यूपी के साथ साथ बिहार में भी सर्दी ने कहर बरपा रखा है। ठिठुरन वाली ठंड की वजह से स्कूलों में बच्चों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। जानें बिहार में कब तक रहेंगी विंटर वेकेशन।

Bihar School Closed Winter Vacation: बिहार में ठंड का कहर, जानें कब तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

Bihar Schools Winter Vacation date Extended Bihar School Closed: यूपी के साथ साथ बिहार में भी सर्दी ने कहर बरपा रखा है। ठिठुरन वाली ठंड की वजह से स्कूलों में बच्चों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों की परेशानी को देखते हुए पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया था। जानें बिहार में कब तक रहेंगी विंटर वेकेशन।

Patna School Closed

बिहार की राजधानी पटना में भीषण ठंड के चलते लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की छुट्टियां बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दी गई हैं। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही खोले जाएंगे।

Winter Vacation in Bihar

मधुबनी में 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से 8 तक में 16 से 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रखने का निर्देश दिया है। वहीं, भोजपुर (आरा) जिले जिलाधिकारी राज कुमार ने सभी प्राथमिकएवं मध्य विद्यालय की कक्षाओं को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

शेखपुरा के जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने भी 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी वर्गों के पठन पाठन को प्रतिबंधित कर दिया है। शीतलहर से बचाव व अत्यधिक ठंड के मद्देनजर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited