Bihar School Closed Winter Vacation: बिहार में ठंड का कहर, जानें कब तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

Bihar Schools Winter Vacation date Extended Bihar School Closed: यूपी के साथ साथ बिहार में भी सर्दी ने कहर बरपा रखा है। ठिठुरन वाली ठंड की वजह से स्कूलों में बच्चों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। जानें बिहार में कब तक रहेंगी विंटर वेकेशन।

Bihar Schools Winter Vacation date Extended Bihar School Closed: यूपी के साथ साथ बिहार में भी सर्दी ने कहर बरपा रखा है। ठिठुरन वाली ठंड की वजह से स्कूलों में बच्चों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों की परेशानी को देखते हुए पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया था। जानें बिहार में कब तक रहेंगी विंटर वेकेशन।

Patna School Closed

बिहार की राजधानी पटना में भीषण ठंड के चलते लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की छुट्टियां बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दी गई हैं। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही खोले जाएंगे।

Winter Vacation in Bihar

मधुबनी में 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से 8 तक में 16 से 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रखने का निर्देश दिया है। वहीं, भोजपुर (आरा) जिले जिलाधिकारी राज कुमार ने सभी प्राथमिकएवं मध्य विद्यालय की कक्षाओं को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

End Of Feed