Bihar STET 2024 Answer Key: ओपन हुई आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन विंडो, जानें किस तारीख के बाद आएगा रिजल्ट

Bihar STET 2024 Answer Key: बिहार विद्यालय माध्यमिक परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 17 जुलाई को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए जारी आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जानें किस तारीख के बाद रिजल्ट को जारी किया जा सकता है।

बिहार STET 2024 आंसर की के खिलाफ ओपन हुई ऑब्‍जेक्‍शन विंडो

Bihar STET 2024 Answer Key की के खिलाफ ऑब्जेक्शन विंडो लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) ने आज इस लिंक को सक्रिय किया है, इच्छुक उम्मीदवार आज 17 जुलाई से Bihar STET 2024 Answer Key के खिलाफ आपत्तियां कर सकते हैं। बता दें, इस अपडेट से उन छात्रों को लाभ होता है जिन्हें यह लगता है कि आंसर की में गड़बड़ी है या जो लोग आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं।
Bihar STET 2024 Answer Key से असंतुष्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonlin.com पर जाकर आपत्ति कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें छोटी से फीस भी अदा करनी होगी। अगर आप की आपत्ति सही पाई गई तो कुछ समय में आपकी फीस को वापस कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को Bihar STET 2024 Answer Key को चुनौती देने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
End Of Feed