Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए बदल गई आवेदन की अंतिम तिथि

Bihar STET 2024 Last Date and Time: बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बदल गई है, उम्मीदवार bsebstet2024.com या इस लेख के माध्यम से नई तिथि देख सकते हैं।

Bihar STET 2024 Exam Last Date

बिहार एसटीईटी परीक्षा की अंतिम तिथि

Bihar STET 2024 Application Form Date: बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अचानक से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है, जिसे bsebstet2024.com या इस लेख के माध्यम से देखा जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 थी।

विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा - बीएसएसटीईटी के लिए अब 7 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। इस निर्णय का उद्देश्य पोर्टल बंद हो जाने की वजह से जिन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन न कर पाना है, उन्हें एक और मौका देना है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (Bihar STET 2024 Official Website) bsebstet2024.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यदि पोर्टल अभी भी सही नहीं चलता है तो समय समय पर ट्राई करते रहें इसे कुछ देर में सही कर दिया जाएगा। इससे पहले बिहार बोर्ड ने कहा था कि अभ्यर्थियों के एसटीईटी डमी एडमिट कार्ड bsebstet.com पर 6 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे, इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बढ़ाई गई है।

एसटीईटी एडमिट कार्ड - Bihar STET Admit Card

एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि होने पर उसमें सुधार का मौका मिलेगा। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड (Bihar STET 2024 Login) की मदद से डमी एडमिट कार्ड में करेक्शन कर सकेंगे। यदि किसी को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है तो इसका एक कारण शुल्क जमा न होना है।

एसटीईटी परीक्षा का आयोजन

बिहार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited