Bihar STET Result 2024 Date: जारी होने जा रहा बिहार एसटीईटी रिजल्ट, जानें कितना होगा कट ऑफ मार्क्स

Bihar STET Result 2024, Cut Off Marks: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जल्द जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां बिहार एसटीईटी संभावित कट ऑफ और क्वालिफाइंग मार्क्स चेक कर सकते हैं।

Bihar STET Result 2024

Bihar STET Result 2024

Bihar STET Result 2024 Date Kab Aayega, Bihar STET 2024 Expected Cut Off Marks: बिहार एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) का रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। बिहार एसटीईटी रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी होगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट (Bihar STET Result 2024) चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Bihar STET Result 2024 Date: कब हुई थी परीक्षा

बिहार एसटीईटी पेपर 1 का आयोजन 18 मई से 29 मई 2024 तक किया गया। वहीं, पेपर 2 की परीक्षा 11 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक हुई थी। जबकि, पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर-की 11 जुलाई और पेपर 2 की 17 जुलाई को जारी की गई। अब इस परीक्षा में शामिल 3.59 लाख से अधिक अभ्यर्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar STET Result 2024 Cut Off 2024: बिहार एसटीईटी कट ऑफ

बिहार एसटीईटी रिजल्ट की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे 10 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी होगा। बता दें कि कट ऑफ कैंडिडेट्स की कुल संख्या और परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल जैसे फैक्टर पर निर्धारित किया जाता है। अभ्यर्थी फिलहाल यहां बिहार एसटीईटी की संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

Bihar STET Expected Cut Off 2024

Bihar STET Expected Cut Off 2024
Category
जनरल80 - 89ओबीसी68 - 72एससी62 - 65एसटी64 - 68बीसी64 - 68महिला62 - 65ये भी पढ़ें:इस तारीख को जारी होगा सीए फाउंडेशन रिजल्ट, icai.nic.in पर ऐसे करें चेक

Bihar STET Passing Marks 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

बिहार एसटीईटी में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक हासिल करना होगा। वहीं, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 45.5% और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 42.5% अंक हासिल करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited