Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज से, जानें किन कागजों की होती है जरूरत, यह गलती होने पर रद्द हो सकती है उम्मीदवारी
Bihar Teacher Vacancy 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तहत राज्य में 1.70 हजार पदों पर नियुक्तियां की जानी है। हाल ही में इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई है, और आज यानी 4 सितंबर से दस्तोवजों का सत्यापन शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार जानें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का क्या है तरीका
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 (image - istock)
Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट आ गया है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तहत राज्य में 1.70 हजार पदों पर नियुक्तियां की जानी है। हाल ही में इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई है, और आज यानी 4 सितंबर से दस्तोवजों का सत्यापन शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार जानें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का क्या है तरीका।
Bihar Teacher Recruitment 2023 - कागजातों का सत्यापन 4 सितंबर से
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तहत राज्यभर में 4 सितंबर से कागजातों का सत्यापन शुरू हो गया है। पटना जिले की बात करें, तो राजधानी में हाई स्कूल में 50 काउंटर बनाए गए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चलेगा। माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए अलग-अलग काउंटर हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 4 से 12 सितंबर तक चलेगा।
Bihar Teacher Bharti 2023 - क्या होता है दस्तावेज सत्यापन
दस्तावेज सत्यापन का सीधा सा मतलब है कि आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों को क्रॉस चेक किया जाएगा। उम्मीदवारों ने आनलाइन आवेदन करते समय जो शैक्षणिक डॉक्यूमेंट अपलोड किए थे, उनकी मूल प्रतियों के साथ साथ फोटोकॉपी भी बताए गए पते पर लाना होता है, जहां इन दस्तावेजों का मिलान किया जाता है, और यदि इस प्रक्रिया में किसी तरह का अंतर या फ्रॉड पाया जाता है तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाता है।
एक जानकारी के अनुसार, पटना में 15500 अभ्यर्थी हैं, हर दिन 1700 से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
सत्यापन के लिए यह दस्तावेज लाना होगा:-
आधार, पैन, आरक्षण श्रेणी प्रमाणपत्र यदि जरूरत है तो, आवासीय प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र यदि जरूरत है तो, पूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र, नियोजित शिक्षक प्रमाणपत्र, दक्षता प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के लिए कागजात सत्यापन में अभ्यर्थियों को कक्षावार और विषयवार बुलाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited