Bihar UGEAC Counselling Round 2 Result 2024: जारी हुआ बिहार यूजीईएसी राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Bihar UGEAC Counselling Round 2 Result 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने आज यानी 9 अगस्त को बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bcece.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bihar UGEAC Counselling Round 2 Result 2024: जारी हुआ बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट

Bihar UGEAC Counselling Round 2 Result 2024: बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग राउंड 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (Bihar UGEAC Counselling Round 2 Result) खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने आज यानी 9 अगस्त को बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन (यूजीईएसी) 2024 के लिए राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर (Bihar UGEAC Counselling) दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bcece.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करना होगा। राउंड 2 काउंसलिंग के लिए दस्तावेजों के वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख 10 से 12 अगस्त 2024 है। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

Bihar UGEAC Counselling Round 2 Result 2024
  • bcece.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Bihar UGEAC Counselling Round 2 Seat Allotment लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Registration Number व Password दर्ज करें।
  • सीट अलॉटमेंट लेटर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Bihar UGEAC Counselling Result: बिहार यूजीईएसी के लिए जरूरी दस्तावेज
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. जेईई मेंस एडमिट कार्ड
  4. जेईई मेंस स्कोरकार्ड 2024
  5. कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  6. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. यूजीईएसी एप्लीकेशन फॉर्म की छायाप्रति
  9. प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर की कॉपी

ध्यान रहे अभ्यर्थी राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉमेंट लेटर 9 से 12 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। यहां डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को 10 से 12 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।

End Of Feed