BSEB, Bihar Board 10th Result 2023 Date and Time Kab Aayega: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 31 मार्च से पहले घोषित कर दिया जाएगा। हालांक, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं जारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड रिजल्ट की सही तारीख आज शाम को जारी कर देगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है बोर्ड की वेबसाइट के अलावा आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर भी नजर रखें।
Bihar Board 10th Result 2023 Date Out LIVE! Check here
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। अब सभी बेसब्री से अपने नतीजे का इंतजर कर रहे हैं। बता दें कि स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल कोड व रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट उमंग एप, डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी देख सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।
Bihar Board Matric 10th Result 2023 Marksheet Download Direct Link