Board Exam 2023 : सबसे पहले होगी इस राज्य बोर्ड की परीक्षाएं, देखें यूपी, राजस्थान, एमपी बोर्ड का टाइमटेबल

All Board Exam 2023 Date Sheet: बोर्ड परीक्षा का सीजन शुरू होने वाला है, सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्डों ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि 2023 में कौन सा राज्य सबसे पहले बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। साथ ही देखें यूपी, राजस्थान, एमपी बोर्ड का टाइमटेबल के बारे में

all board exam date sheet 2023

सबसे पहले होगी इस बोर्ड की परीक्षा, देखें यूपी, राजस्थान, एमपी बोर्ड का टाइमटेबल

Board Exam 2023 Date Sheet: यदि आप बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें। सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्डों ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसमें से महराष्ट्र बोर्ड ने आज 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 2023 में कौन सा राज्य सबसे पहले बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। साथ ही देखें यूपी, राजस्थान, एमपी, हरियाणा बोर्ड का टाइमटेबल को लेकर क्या स्टेटस है।

अधिकांश राज्य बोर्ड जिनमें मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन (CGBSE), छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), पंजाब स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (PSEB), मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE), तमिलनाडु बोर्ड, केरल बोर्ड, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) और कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

बदल गई सीबीएसई कक्षा 12वीं की डेटशीट, अब इस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा

सबसे पहले होगी बिहार बोर्ड की परीक्षा

बिहार बोर्ड के विद्यार्थी तैयार हो जाएं, क्योंकि हर साल की तरह सबसे पहले बिहार बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी, यही नहीं सबसे पहले बोर्ड परिणाम जारी करने का भी रिकॉर्ड बिहार बोर्ड के ही नाम है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड, बीएसईबी ने कक्षा 12 बिहार बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा कुछ दिनों पहले कर दी थी। बीएसईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया था कि बीएसईबी 1 फरवरी को इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू करेगा और 11 फरवरी, 2023 को समाप्त करेगा। बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा। सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

यूपी बोर्ड 2023 डेटशीट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा समय सारिणी 2023 जारी करने वाला है। जो छात्र कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in से यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, इन डेटशीट को इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड 2023 डेटशीट

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर/आरबीएसई) नियत समय पर कक्षा 10, 12 और कक्षा 5, 8 की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करने वाला है। एक बार घोषणा होने के बाद, उम्मीदवार इसे rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र बोर्ड परीक्षाओं के अपडेट के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला के सोशल मीडिया पेज भी देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड 2023 डेटशीट

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होगी। छात्र - mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in से डेट शीट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited