Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा के लिए जारी होने लगे मॉडल पेपर, ऐसे शुरू करें तैयारी

Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने वाली है। साल भर पढ़ाई करने के बाद आखिरी के दो महीने तैयारी के लिहाज से सबसे जरूरी होते हैं। इस वक्त सीबीएसई समेत स्टेट बोर्ड मॉडल पेपर जारी करने लगते हैं, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें।

बोर्ड परीक्षा 2025 (image - canva)

Board Exam 2025, JAC Board 10th 12th Model Paper 2025: बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है। ये मॉडल पेपर सभी विषयों के लिए पीडीएफ रूप में उपलब्ध है। आप ऑफिशियल वेबसाइट jacexamportal.in पर जाकर या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से मॉडल पेपर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी अपडेट के अनुसार, मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर की मदद ले सकते हैं। बता दें, साल भर पढ़ाई करने के बाद आखिरी के दो महीने तैयारी के लिहाज से सबसे जरूरी होते हैं। इस वक्त जो मॉडल पेपर की प्रैक्टिस करता है, उसे परीक्षा में आने वाले सवालों का

कब से शुरू होगी झारखंड बोर्ड परीक्षा

  • झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 11 फरवरी से होगी और 3 मार्च को समाप्त होगी।
  • जेएसी 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 3 मार्च को खत्म होगी। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक तक निर्धारित किया गया है।
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होगी और आखिरी परीक्षा 3 मार्च 2025 को होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मॉडल पेपर की प्रैक्टिस क्यों है जरूरी
End Of Feed