BPSC 32nd Judicial Mains Exam 2023: जारी हुआ बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा

BPSC 32nd Judicial Mains Exam 2023, Bihar BPSC 32nd Judiciary Main Exam Schedule 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 की डेट चेक कर सकते हैं।

BPSC 32nd Judicial Mains Exam 2023

BPSC 32nd Judicial Mains Exam 2023, Bihar BPSC 32nd Judiciary Main Exam Schedule 2023: बीपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा (BPSC 32nd Judicial Mains Exam 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

BPSC 32nd Judicial Mains Exam 2023: कब होगी मेन्स परीक्षा

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर, 26 नवंबर, 27 नवंबर, 28 नवंबर और 29 नवंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। बता दें कि पहले दिन सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा रहेगी।

BPSC 32nd Judicial Mains Admit Card 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bih.gov.in पर परीक्षा शुरू होने की तारीख से एक सप्ताह पहले उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों का डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

End Of Feed