BPSC 32nd Judiciary Exam 2023: जारी हुआ बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का नोटिस, 25 अक्टूबर से करें अप्लाई

BPSC 32nd Judicial Services Mains Exam 2023, Sarkari Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर 25 अक्टूबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC 32nd Judiciary Exam 2023

BPSC 32nd Judiciary Exam 2023

BPSC 32nd Judicial Services Mains Exam 2023, Sarkari Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा (BPSC 32nd Judicial Services Main Exam 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल की थी, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मुख्य परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

BPSC 32nd Judicial Main Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 155 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 13 जुलाई और रिजल्ट 26 सितंबर को जारी किया गया था।

BPSC 32nd Judiciary Exam 2023: मुख्य परीक्षा के लिए करें अप्लाई

आधिकारिक सूचना के अनुसार, बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में सफल 1675 अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा। आयोग द्वारा इस परीक्षा की तारीख तय समय के अंदर घोषित कर दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

How to Apply for BPSC 32nd Judiciary Exam 2023

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • फिर बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
BPSC 32nd Judiciary Exam 2023: इतना देना होगा शुल्क

बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited