BPSC 67th CCE Exam: बिहार 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा में अब ले जा सकेंगे कैलकुलेटर
BPSC 67th CCE Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, उन्हें यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। बता दें, कुछ ऐसे विषयों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके लिए आप साइंटिफिक कैलकुलेटर ले जा सकेंगे।
बिहार 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा में अब ले जा सकेंगे कैलकुलेटर
Bihar Public Service Commission ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है, 3 जनवरी को आए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा में वैकल्पिक विषय के उम्मीदवार केवल गणित, सांख्यिकी, यांत्रिक अभियंत्रण, असैनिक अभियंत्रण एवं विद्युत अभियंत्रण विषय के लिए साइंटिफिक कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा एक और बड़ा अपडेट जारी हुआ है, बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर कार्यक्रम के अनुसार 12 फरवरी, 2023 को बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक 2022 परीक्षा आयोजित कर रहा है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 68वें सीसीई के संबंध में एक नया नोटिस जारी किया। वे उम्मीदवार जिन्होंने अपनी फीस का भुगतान किया था, लेकिन समय पर फॉर्म जमा नहीं कर पाए, वे 10 जनवरी, 2023 तक जमा कर सकते हैं।
How to register for BPSC 68th CCE Prelims
- आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन पर क्लिक करें।
- एक नई वेबसाइट खुलेगी और लॉगिन विकल्प के माध्यम से पंजीकरण करें। आवेदन लिंक पर क्लिक करें, शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।
Direct link for BPSC 68th CCE Prelims Update
उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2023 तक कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने उक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भर दिया है, उन्हें दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited